वैसे तो रामलीला व डांडिया का पर्व हर वर्ष आता है पर इस वर्ष बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है।बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व रामलीला के मंचन ने सबका मन मोह लिया ।
रामलीला मंचन के बाद डांडिया भी बच्चों ने बेहद ही उत्साह के साथ खेला। बच्चों व स्वयं सेवकों के अलावा शिक्षकों का नेत्रत्व भी सराहनीय रहा है जिसके कारण बच्चे भिन्न भिन्न प्रकार की परतूतियाँ प्रस्तुत करने में सफल रहे। सभी का योगदान सराहनीय रहा। अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ कार्यक्रम का बेहद आनंद लिया ।